BREAKING : स्कूल जा रहे बाइक सवार बच्चों को हाईवा ने मारी ठोकर, मौके पर एक की मौत…ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग

रायपुर : राजधानी के आरंग थाना अन्तर्गत भीषण हादसा हो गया है, यहां स्कूल जा रहे बाइक सवार बच्चों को हाईवा ने ठोकर मार दी, हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अभनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी है।जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे ग्राम तोरला स्कूल पल्सर बाइक से पढ़ने जा रहे थे, तभी मुरूम से भरे हाईवे ने बच्चों को ठोकर मार दी, जिसमे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभनपुर अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया, सुचना पर पहुंची पुलिस आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।घटना में कक्षा 10वीं के छात्र रूपेश साहू (उम्र 17 वर्ष) की मौत, कक्षा 09वीं का छात्र धीरज सेन उम्र (16 वर्ष) घायल हुआ है।

इन्हें भी पढ़े