बड़ी खबर: बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर एवं IAS दीपक सोनी को मिली केंद्र में अहम जिम्मेदारी, 3 सप्ताह में करनी होगी ज्वाइनिंग

(देवेश साहू)

रायपुर। केंद्र सरकार ने बलौदाबाजार के कलेक्टर एवं छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार आईएएस दीपक सोनी को सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 5 वर्षों के लिए या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

“तत्काल रिलीव करने के निर्देश”

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि दीपक सोनी को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त (Relieve) किया जाए, ताकि वे दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

“3 सप्ताह में करनी होगी ज्वाइनिंग”

डीओपीटी के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकारी को नियुक्ति आदेश जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर अपना नया पदभार ग्रहण करना होगा। यदि वे तय समय सीमा में ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उन्हें सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम से डिबार करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

“यहां दे चुके है सेवाएं”

उल्लेखनीय है कि आईएएस दीपक सोनी ने 29 अगस्त 2011 को भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन की थी। वे रायपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। रायपुर के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद वे प्रभारी कलेक्टर रायपुर भी रहे। इसके बाद उन्हें पहली बार सूरजपुर जिले की कलेक्टरी मिली। सूरजपुर के बाद वे दंतेवाड़ा और फिर कोंडागांव जिले के कलेक्टर रहे। इसके अतिरिक्त वे नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, तथा आयुक्त एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। केंद्र सरकार में उनकी इस नियुक्ति को छत्तीसगढ़ प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े