Breaking News Kasdol: 30 हेक्टेयर वनभूमि से 40 अतिक्रमणकारियों को वन विभाग ने हटाया, ग्राम खैरवारडीह सुखदा का है मामला

(हेमंत बघेल)

कसडोल। बलौदाबाजार वनमण्डल के वन परिक्षेत्र बल्दाकछार अंतर्गत ग्राम खैरवारडीह पंचायत सुखदा में वन विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग के जमीन पर कब्जा करने वाले 40 लोगो पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए हटाया है।

प्रभारी रेंजर गीतेश बंजारे ने बताया कि लगातार विभाग द्वारा 3 से 4 बार नोटिश जारी कर कब्जा नही करने का फरमान जारी किया गया था लेकिन ग्रामीणों द्वारा नोटिस की अवहेलना कर लगातार कब्जा किया जा रहा था तकरीबन 30 हेक्टेयर जमीन पर पहले अतिक्रमणकारियों ने पेड़ को नुकसान पहुँचाया इसके बाद झाड़ को काटकर मेड बनाने की तैयारी किया जा रहा था जिसपर आज पुलिस और फारेस्ट की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुऐ हटाया गया है। साथ ही विभाग के द्वारा आगामी कार्रवाई भी किया जा रहा है। इधर कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में दहशत है। इधर कब्जाधारी चंद्रमा और रेखा ने कहा कि जमीन नही होने कारण उनके द्वारा वनभूमि पर कब्जाकर धान बोया जा रहा था साथ ही उनके द्धारा भू अधिकार भी मांगा जा रहा है लेकिन विभाग के द्वारा नही दिया जा रहा है।



इन्हें भी पढ़े