BREAKING NEWS हत्या के मुख्य संदेही संदीप पाल को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार हुआ
संजीत सोनवानी
शहडोल। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ से पकडाया हत्या का मुख्य संदेही, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा की गई थी टीम गठित मंगलवार को अमलाई थाना अंतर्गत राकेश नामक युवक की हत्या के बाद बनी थी तनाव की स्थिति…
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में संदेहियों कि गिरफ्तारी के लिये कई टीमें की गई थी गठित… मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही थी तलास… एसपी के निर्देशन में अमलाई थाना प्रभारी जे.पी शर्मा और उनकी टीम ने राकेश की हत्या के मुख्य संदेही संदीप पाल को छत्तीसगढ़ के अंर्तगत चिल्हारी नामक स्थान से किया गिरफ्तार …बीते दिवस पर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी न होनें से बनी थी तनाव की स्थिति… पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने जल्द प्रमुख संदेहियो को गिरफ्तार करने की कही थी बात … 24 घंटे में पुलिस नें किया गिरफ्तार …