Breaking : बिलासपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में होंगे शामिल

बिलासपुर : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का आगमन हुआ, जहां से वे सीधे जूना बिलासपुर स्थित संघ कार्यालय के लिए रवाना हुए। शहर में उनके आगमन को लेकर संघ कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गईं।बताया जा रहा है कि भागवत शाम 6 बजे सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और आयोजकों ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली है, वहीं कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है।