पामगढ़ में बसपा ने गाजे-बाजे के साथ किया शक्ति प्रदर्शन, शामिल हुए पूर्व विधायक इंदु बंजारे , गौरी छोटू जांगड़े सहित 14 वार्ड पार्षदों ने भरा नामांकन

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)

पामगढ़। नगर पंचायत चुनाव के तहत आज बसपा ने नगर में भव्य रैली निकालते हुए अपने अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी गौरी छोटू जांगड़े सहित 14 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भरे। रैली में सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं की भागीदारी ने नगर का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया।

रैली की शुरुआत नगर के प्रमुख चौक डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से हुई जहां उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहराते और नारे लगाते हुए निकले। बसपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरी छोटू जांगड़े ने नामांकन के बाद कहा कि यह चुनाव केवल विकास की बात करने वालों और विकास करने वालों के बीच का है। उन्होंने जनता से अपील कि वे बसपा को अपना आशीर्वाद देकर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं।

नामांकन के समय बसपा के पूर्व विधायक भी उपस्थित रहे। उन्होंने गौरी छोटू जांगड़े और सभी 14 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन किया।

इन्हें भी पढ़े