पामगढ़ के पूर्व विधायक दाऊ राम रत्नाकर का बसपा कार्यकर्ताओं ने सादगी पूर्वक केक काटकर मनाया जन्मदिन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पूर्व विधायक पामगढ़ केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ का 67 वे जन्मदिन पामगढ़ के रेस्ट हाउस में सादगी के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़, श्रीमती इंदू बंजारे पूर्व विधायक पामगढ़, उदल किरण पूर्व प्रदेश महासचिव कमला प्रसाद खूंटे जिला अध्यक्ष बसपा जांजगीर चांपा, विभीषण पात्रे पूर्व अध्यक्ष सतनामी समाज पामगढ़ दिनेश रमन विधानसभा अध्यक्ष व मुकेश रात्रे शक्ति जिला प्रभारी बसपा, छोटू जांगड़े नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पामगढ़, जितेन बर्मन, दुर्गेश रात्रे, सुनील दिनकर, जग्गा बर्मन, उमेश प्रधान, उषा काठे, राकेश टंडन, नर्सिंग गोंड समस्त कार्यकर्ता विधानसभा बसपा पामगढ़ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े