ड्राइवर के बीपी बढ़ने से बस अनियंत्रित, राहगीरों ने बचाई जान, बड़ा हादसा टला

(देवेश साहू)
बलौदा बाजार। रविवार को आरंग से बलौदा बाजार जा रही एक सवारी बस का ड्राइवर अचानक बीमार हो गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा घुसी। घटना पलारी थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ ड्राइवर रामकृष्ण यादव (60) का ब्लड प्रेशर बढ़ने से तबियत बिगड़ गई और वह अचेत हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए ड्राइवर को अस्पताल पहुँचाया और यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
घटना के समय बस पर मौजूद 4-5 यात्री सुरक्षित बच गए। खपरी निवासी मुकेश झा और राहुल तेली ने बस से यात्रियों को उतारकर उन्हें आगे का सफर तय करने में मदद की। वहीं, अचेत ड्राइवर को मुकेश झा ने अपनी गाड़ी से पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉ. बी.एस. ध्रुव ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाने के हवलदार मनोज चंद्राकर मौके पर पहुँचे और ड्राइवर का मुलाहिजा फॉर्म भरकर जाँच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सामान्य गति से चल रही थी, लेकिन ड्राइवर के अचानक बीमार होने से वह अनियंत्रित हो गई। घटना के वक्त सड़क खाली होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर की हालत अब स्थिर है। लोगों ने बताया कि यदि बस की गति अधिक होती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।