कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पहुंचे पामगढ़ के ग्राम रसौटा, सामाजिक कार्यकर्ता स्व. राजेश लहरे के श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल, शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बांधाया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पामगढ़ के ग्राम पंचायत रसौटा के पूर्व उपसरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय राजेश लहरे के श्रद्धांजलि सभा दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जाहिर की।

 इस बीच समाज के वरिष्ठजन क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसके पूर्व अंबेडकर चौक शिवरीनारायण में सतनाम सेना के पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सतनाम सेना जिला अध्यक्ष राजेश बघेल, उपाध्यक्ष किरण कठौतिया विजय राय, जिला मीडिया प्रभारी शनि सूर्यवंशी, पंकज कुर्रे, वीरेंद बंजारे सहित सतनाम सेना के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब शिवरीनारायण के विश्राम गृह पहुंचे। जहां भाजपा के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 

इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठककर आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक चर्चा किया। इस बीच शिवरीनारायण मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला युवा नेता मनोबल सिंह जाहीरे, मीनाक्षी सोनी, संतोष मोदी, अमित अनंत सहित स्थानीय पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े