रायपुर से बलौदाबाजार पहुंचें कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, घायलों और मृतक के परिजनों से की मुलाकात, कलेक्टर दीपक सोनी ने भी किया हॉस्पिटल पहुँच किया मुलाकात

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना मुख्यालय से लगे ग्राम मोहतरा की है जहा रविवार की दोपहर 3:30 बजे गरज चमक के साथ बारिश होने के कारण गांव में तालाब किनारे महुआ पेड़ के नीचे कुछ ग्रामीण बैठे हुये थे इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गया है। वही 4 लोग गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती है, जो खतरे से बाहर बताये जा रहें है। घटना के बाद से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा (MINISTER TANK RAM VERMA) के निर्देश पर कलेक्टर (DM DEEPAK SONI) ने मृतक के परिजन व घायलों का हालचाल जाना साथ ही जिला प्रशासन ने ग्रामीणों के ईलाज एवं मृतकों के शव का तत्काल पोस्टमार्डम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी तत्काल रायपुर से बलौदाबाजार पहुंच कर घायलों से मुलाकात की व ग्राम मोहतरा पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर तात्कालिक सहायता राशि 15–15 हजार दी। वही मृतकों के परिजन को आपदा राहत के तहत 4–4 लाख रुपए राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है।

इन्हें भी पढ़े