शिविरार्थियों ने शिविर स्थल से शासकीय हाई स्कूल खरखोद तक नशा मुक्ति अभियान जागरूकता रैली निकाली

पंकज कुर्रे

पामगढ़। डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय‌ पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस में शिविरार्थियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की सद्भावना गीत, देशभक्ति गीत एवं नशा–पान से संबंधित नारे लगाते हुए शिविर स्थल से लेकर शासकीय हाई स्कूल खरखोद तक नशा मुक्ति अभियान जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसके अंतर्गत शिविरार्थियों द्वारा गांव के चौक चौराहे में लोगों को एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा –पान की दुष्परिणामों के बारे में समझाइए दी गई ।

जिसमें सोमेश कुमार, नागेश्वर प्रसाद साहू महेंद्र साहू , कुमारी छाया ,नेहा ,गुलाब वर्मा ,रागिनी, प्रेमा, योगेश्वर ,रूपेश, हिना, नगपाल,राजेश्वरी राखी,खुशबू ,वर्षा स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.आर. महेंद्र के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया।