पीएम आवास के लिए वार्डों में कैम्प का आयोजन

(नंदू बंजारे)
टुण्डरा- नगर पंचायत टुण्डरा अतर्गत शासन के सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत् नगर पंचायत टुण्डरा कार्यालय में अलग से कैम्प लगा कर हितग्राहियो को योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत टुण्डरा में जब से नये मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत कुर्रे का आगमन हुआ है तब से नगर में विकास कार्यों के साथ-साथ शासन के विभिन्न योजनाओं को भी जनमानस तक कुशलता से लागू किया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर पंचायत में अलग से कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व नगर पंचायत टुण्डरा में 864 आवास स्वीकृत हुये थें। जिसमे से अब तक 764 आवास पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत टुण्डरा कार्यालय में प्रतिदिन कैम्प लगा कर हित्तग्राहियो से आवेदन फार्म भरा जा रहा है।
जिसमें अभी तक 200 फार्म प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही आनलाईन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। साथ हि बचे हुए पात्र हितग्राहियों से अपिल भी किया रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवेदन प्रस्तुत कर शासन के योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला सके। जानकारी मुताबिक इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योजना के अनुसार हितग्राहियो की सुविधा हेतू राशि त्वरित प्रदान कर भुगतान किया जा रहा है। ताकि जितना जल्दी हो सके आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।