स्टेट बैंक कसडोल का कैंटीन बॉय कर्मचारी जुआ खेलते धराया, कसडोल पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकड़ा, जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध, मामले में संलिप्त 71 अन्य आरोपी के खिलाफ भी हुई कार्रवाई

(हेमंत बघेल)

कसडोल। दीपावली के मद्देनजर बलौदाबाजार पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध रूप से जुआ एवं सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही किया गया है, इसी क्रम में बीते 31 अक्टूबर को कसडोल पुलिस टीम द्वारा रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले आरोपी जुआरियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था जानकारी के अनुसार कसडोल पुलिस ने कसडोल थानांतर्गत ग्राम बैगनडबरी से 5 आरोपियों को पकड़ा था सूत्रों की मानें तो पकड़ें गए जुआरियों में स्टेट बैंक कसडोल जैसे संवेदनशील जगह में कैंटीन बॉय का काम करने वाला कर्मचारी भी जुआ जैसे अवैध सामाजिक बुराई जैसे अपराधों में संलिप्त पाया गया था हालांकि अभी तक बैंक की तरफ से उक्त कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया गया है।

कसडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा था जिसमे गजबीर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल, रविशंकर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल, छतराम साहू उम्र 73 वर्ष निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल, चंदराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल, घासीराम साहू उम्र 73 वर्ष निवासी ग्राम बैगनडबरी थाना कसडोल शामिल है। इसके साथ ही बलौदाबाजार सहित कसडोल पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घेराबंदी जुआ खेलते हुए कुल 71 आरोपी जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से नगदी 66,490 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। अभियान में जुआरियों के विरुद्ध थाना कसडोल द्वारा 06, गिधपुरी 04, लवन 04, गिधौरी 04, पलारी 02 एवं थाना हथबंद, सिमगा, भाटापारा शहर, सुहेला द्वारा 01-01 प्रकरण दर्ज किया गया है, अभियान में जुआरियों के विरुद्ध थाना कसडोल द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण अभियान में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा छापामार अभियान चलाते हुए विभिन्न थाना क्षेत्र में आरोपी जुआरियों के विरुद्ध कुल 24 प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

इनका कहना है…

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम बैगनडबरी से दीपावली पर्व पर अवैध कार्यो में संलिप्त 5 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया थ जिसमें एक बैंक कर्मचारी भी शामिल था सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है। आगे भी अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेंगी।

सुखेन नायक

सब इंस्पेक्टर, थाना कसडोल

इन्हें भी पढ़े