CG ACCIDENT : तेज रफ्तार माजदा की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, चालक फरार, गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी में लगा दी आग
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पर तेज रफ्तार माजदा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार ढालचंद साहू, पूर्व सरपंच कठौतिया और रामचंद पटेल की मौके पर मौत हो गई। तक्क्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक सवारों के शव छत विछत हो गए थे।
दरअसल, यह पूरा मामला दाढ़ी थाना क्षेत्र के कठौतिया का है। वहीं घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले माजदा को आग के हवाले कर दिया। जिसके कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग
वहीं डोंगरगढ़ में असामाजिक तत्वों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया जिससे गाड़ी धू- धूकर जलने लगी। इस आगजनी की घटना में वाहन जल कर पूरी तरह खाक हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आस- पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाई।
यह पूरी घटना डोंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 1 की है। जहां की एक महिला शिक्षिका के घर के बाहर रखी हुई गाड़ी को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी जल गई थी।