CG : सड़क पर खड़े पिकअप से टकराई बाइक, कलश यात्रा देखने जा रहे दो दोस्तों की मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सड़क दुर्घटना में 2 दोस्तों की मौत हो गई। रात के समय बिना कोई संकेत के पिकअप चालक सड़क पर वाहन को खड़ी किया था। जिससे अचानक बाइक सवार दोस्त उससे टकरा गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे पटेलपाली में रहने वाला पंकज महंत 21 साल खाना खाने के बाद अपने साथी समीर दास बैरागी 19 साल के साथ बाइक पर सवार होकर कलश यात्रा देखने के लिए रायगढ़ की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पटेलपाली मंडी के पास बिना सिग्नल व किसी संकेत एक पिकअप चालक वाहन को लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ी किया था। हल्की बारिश और अंधेरे की वजह से पिकअप नजर नहीं आया और पंकज महंत व समीर बाइक समेत जोरदार ढंग से पिकअप से टकरा गए। इससे दोनों के सिर व शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट पहुंची। घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ऐसे में इसकी जानकारी पंकज के पिता रामकुमार महंत को दी गई।
तब रामकुमार अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आए। जहां प्रारंभिक ईलाज के बाद डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक पढ़ाई छोड़कर रोजी मजदूरी का काम करते थे। फिलहाल मामले में पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है। वहीं घटना में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच में जूट गई है।



