CG BREAKING: मालगाड़ी से टकराई लोकल ट्रेन, 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

बिलासपुर।  बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर बाद एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर आउटर के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा चौकसे कॉलेज के पास हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही पैसेंजर ट्रेन आउटर लाइन से गुजर रही थी और सामने खड़ी मालगाड़ी को नहीं देख पाई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।



टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी इस घटना में 6 से अधिक यात्रियों के मरने की खबर आई है। 12 से अधिक लोग घायल हुए है, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद लोग ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की बात सामने आई है। राहत और बचाव कार्य के लिए रेलवे के अधिकारी रिलीफ ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है, जिसे जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

राहत बचाव कार्य शुरू कर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। ये हादसा कैसे हुआ ? हादसे की वजह क्या रही ? अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इन्हें भी पढ़े