CG : सड़क किनारे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक अज्ञात युवक की लाश सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
35 वर्षीय युवक की हत्या
जानकारी के अनुसार, ग्राम बोईरडीह के पास देर रात एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के पशुपालक राजू यादव के रूप में हुई है, जो रोज़ाना मवेशियों को चराने का काम करता था। राजू यादव का शव गांव के मुख्य सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।