CG : ईडी ने दुर्ग में “री-एजेंट खरीद घोटाले” में की छापेमारी, मोक्ष कॉर्पोरेशन की दो लग्जरी कारें जब्त

रायपुर।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 अगस्त 2025 को दुर्ग, छत्तीसगढ़ में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत शशांक चोपड़ा और अन्य से जुड़े “री-एजेंट खरीद घोटाले” में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, पीएमएलए, 2002 की धारा 17(1) के तहत दो लग्जरी वाहन (एक पोर्श कैयेन कूप और एक मर्सिडीज-बेंज) जब्त किए गए, जो मोक्ष कॉर्पोरेशन के हैं, जो शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा के नाम पर पंजीकृत एक साझेदारी फर्म है।