छ ग ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ में छत्तीसगढ़ के विशेष पर्व हरेली के अवसर पर हरेली उत्सव का आयोजन रखा गया।

(पंकज कुर्रे)

 

पामगढ़। छ. ग. ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ में छत्तीसगढ़ के विशेष पर्व हरेली के अवसर पर हरेली उत्सव का आयोजन रखा गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा एवं छत्तीसगढ़ी पारम्परिक कृषि औज़ारों का पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमे संस्था के संचालक सदस्य के जे राय सर द्वारा हरेली पर्व के महत्व को बतलाते हुए कहा गया कि हरेली छत्तीसगढ़ कि समृद्धि का पर्व है। साथ ही इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया।

 

तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्राचार्य डी के सुमन सर ने बच्चों को हरेली उत्सव धूम धाम से मानाने और अपने संस्कृति को सहेज कर रखने एवं उनका सम्मान करने को कहा गया।अंत में इनाम वितरण एवं प्रसाद वितरण कर छात्रों को छुट्टी दिया गया।

 

इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक शिक्षिका- NSS कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े सर, ज्ञान दास, सूरज पठारे, यू के कश्यप, दीपक लहरे, KPS प्राचार्य रम्भा मनहर, रितु केशकर, इंदु, रामसिंह, प्रभात, पायल, रितु रात्रे, कविता खांडे, अर्चना सुल्तानिया, तुलसी, राजेश्वरी एवं समस्त छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े