CG : तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर युवक की मौत

जांजगीर-चांपा।  जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। लीलागर नदी में बने पुल के पास तेज रफ्तार रेत से भरे हाईवा वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद पुलिस ने हाईवा वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, रेत से भरा हाईवा पामगढ़ से बिलासपुर की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार युवक बिलासपुर से पामगढ़ की ओर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।