CG liquor scam: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

रायपुर। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।

 बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे। पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

 ED का आरोप है कि, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। वही शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिससे छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई।

इन्हें भी पढ़े