CG : घर में घुसकर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को किया अगवा, फिर दोनों की हत्या कर गांव के पास फेंक दी लाश
बीजापुर : बस्तर में सुरक्षाबल के जवानों लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। ऐसे में नक्सलियों ने दहशत फैलाने एक बार फिर ग्रामीणों को टारगेट किया है। बीजापुर जिला में नक्सलियोें ने एक बार फिर कायराना करतूत करते हुए दो ग्रामीणों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी। घटना तर्रेम थाना क्षेत्र की है। ग्रामीणों की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। आपको बता दे इससे पहले 26 जनवरी को नक्सलियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।