CG NEWS : हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, इलाके में दहशत

cg-news-villager-dies-due-to-elephant-attack-panic-in-the-areaकी टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी ने रामपुर निवासी रमलू तिर्की को कुचलकर मौत उतार दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण किसी काम के सिलसिले मे जंगल की तरफ गया था। इसी दौरान हाथी से आमाना-सामना हो जाने के बाद यह घटना घटित हुई है।