सभापति शकुंतला पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कार्यकर्ताओं ने समस्याओं से कराया अवगत

(रौनक साहू)

कसडोल। नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में लगातार मिल रही समस्याओं के समाधान हेतु सभापति शकुंतला पटेल ने अच्छी पहल किया है, आपको बता दे कि शुक्रवार को नगर के वार्ड नं 1, 2, 3 एवं 4 के आंगनबाड़ी केंद्रों में नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू के निर्देश पर सभापति शकुंतला पटेल सहित वार्ड पार्षदों ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या, उपस्थित बच्चों की संख्या, पोषण सामग्री, खेल सामग्री, आंगनबाड़ी की स्थित, साफ सफाई संबंधी विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ता एवं सहायिका से पूछताछ किया गया। जिसपर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की वस्तुस्थिति से सभापति को अवगत कराया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान जानकारी मिला कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था में है, जिनका सुधार अत्यंत जरूरी है।

इसके अलावा आंगनबाड़ी में वालचार्ट, स्टडी कार्ड बोर्ड, वजन मशीन, दरी , कुर्सी टेबल एवं अलमारी की कमी की जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कुछ केंद्रों में बच्चों की बहुत कम संख्या देखी गई। जिसपर उपस्थित कार्यकर्ताओं को बच्चों की संख्या बढ़ाने निर्देशित किया गया। चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा उपलब्ध सरकारी जमीन पर आंगनबाड़ी भवन बनाने की भी मांग की गई जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र व्यवहार करने की बात सभापति ने कहा। निरीक्षण के दौरान नपा एकीकृत महिला एवं बाल विकास सभापति शकुंतला पटेल, पार्षद  श्री यादव, नीरज साहू सहित पार्षद प्रतिनिधि दीपक पटेल मौजूद रहें।।

इन्हें भी पढ़े