चैतन्य महाविद्यालय ने मनाया 24वां स्थापना दिवस, कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़।  चैतन्य महाविद्यालय, पामगढ़ ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया। माता सरस्वती जी की विशेष पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। महाविद्यालय में वृक्षारोपण और वितरण गतिविधियों का आयोजन किया गया। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ के संचालक वीरेंद्र तिवारी , विवेक जोगलेकर , संजय बघेल रासेयो कार्यक्रम अधिकारी,श्रीमती चंचल यादव , विभागाध्यक्ष शिक्षा महाविद्यालय विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बीच शिक्षा महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष श्रीमती चंचल यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।


महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने स्थापना दिवस की शुभकामना प्रदान की उन्होंने महाविद्यालय की विकास यात्रा के बारे में बताते हुए सभी सहयोगियों का आभार जताया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने स्थापना दिवस की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना था। वृक्षारोपण के बाद, महाविद्यालय ने छात्रों और स्थानीय समुदाय को विभिन्न पौधों और उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया।

श्रीमती चंचल यादव ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा देना है, बल्कि छात्रों को समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।” स्थापना दिवस को लेकर सभी प्राध्यापकों ने भी बधाई तथा शुभकामना संदेश दिया। विद्यार्थियों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े