परिक्षेत्र स्तर के कबड्डी प्रतियोगिता में चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ ने जीता खिताब, चैतन्य महाविद्यालय के चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के चार के खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा पुरुष वर्ग के लिए शासकीय जे एन पी महाविद्यालय तखतपुर के लिए हुआ है। ज्ञात हो कि गत दिवस परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन श्री ऋषभ महाविद्यालय बनाहिल अकलतरा में सम्पन्न हुआ। जिसमें फाइनल मैच चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ तथा मालखरौदा के महाविद्यालय के मध्य हुआ। मालखरौदा को परास्त कर चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ विजेता का खिताब अपने नाम किया।

चैतन्य महाविद्यालय के कबड्डी पुरुष वर्ग के खिलाड़ी बेस्ट कैचर

रविशंकर कौशिक, धनसाय यादव,मणिशंकर कौशिक, प्लेयर ऑफ द मैच यशकुमार अब शासकीय जे.एन.पी.कॉलेज तखतपुर में 28 एवं 29 अक्टूबर को राज्य स्तर पर खेल का प्रदर्शन करेंगे। महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि कि शिक्षा के साथ – साथ खेल का होना आवश्यक है, स्वस्थ तन और स्वस्थ मन छात्रों के लिए जरूरी है।

प्राचार्य व्ही के गुप्ता ने शुभकामना देते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा छात्र जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है। वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक विवेक जोगलेकर,सहायक प्राध्यापक अशोक सिंह यादव, कबड्डी टीम के कोच विकास दिनकर, टीम मैनेजर प्रदीप श्रीवास सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने कबड्डी टीम एवं राज्य स्तरीय टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी।

इन्हें भी पढ़े