चन्द्रशेखर मिर्चन्य बनें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज अकलतरा ब्लाक अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष कोशले के उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

(शनि सूर्यवंशी/ पंकज कुर्रे)
अकलतरा । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक इकाई अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के पदाधिकारीयो का मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोसले के मुख्यातिथि, सहसचिव दिनेश बंजारे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल सितारे, डीपी मनहर के निर्देश में ब्लॉक के पदाधिकारीगण का मनोयन विभिन्न गांवों से आए मुखियागण की आपसी सर्वसम्मति से किया गया।
ब्लॉक अकलतरा के अध्यक्ष बनाए गए चंद्रशेखर मिर्चन्य, उपाध्यक्षद्वय विजय खांडे, सुरेश कुमार टंडन, एन कुमार भारद्वाज, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी डहरिया, सचिव आशीष बंजारे, कोषाध्यक्ष उमाकांत मारते, सहसचिव महेश रात्रे, प्रवक्ता राजकिशोर धीरही, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर कोसले बनाए गए। ब्लॉक के शेष पदाधिकारी एवं ब्लॉक के युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ का गठन ब्लॉक पदाधिकारीगण करेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष कोसले साहब ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश में गठन के उद्देश्य को विस्तार से बताएं और लोगों से अपील की की प्रदेश के सबसे बड़े संगठन से आप जुड़े और समाज हित में बेहतर कार्य करने का अवसर प्रदान करें, पूर्व महासचिव एस आर बांधे ने समाज से बड़ा कोई पार्टी नहीं होता अगर सामाजिक पदाधिकारी कोई बनता है तो पार्टी में लाभ लेने केउद्देश्य से न बने समाज सेवा का जज्बा भी होनी चाहिए बेहतर समाज निर्माण के लिए आपको पदाधिकारी बनाया जा रहा है समाज को सही दशा और दिशा देने में हमारे साथ दे तभी हमारा जो उद्देश्य है उनकी पूर्ति हो पाएगी ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदेश सह-सचिव दिनेश बंजारे ने संस्था की नियमावली के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया को लोगों को बताया समझाया और निर्विरोध ब्लॉक पदाधिकारी बनाने लोगों से अपील की ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए, श्यामलाल सितारे ने कहा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश में बेहतर काम करने वाली संस्था है प्रदेश में और भी छोटे-छोटे समिति है वह संगठन नहीं कहलाता इसलिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से जुड़े और प्रदेश में सामाजिक एकजुटता स्थापित करने बेहतर कार्य के लिए संकल्पित होकर आगे आए, डमरू प्रसाद मनहर ने अपने उद्बोधन में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की उपलब्धि उनके संगणनात्मक ढांचा पर प्रकाश डाले है जिला के पदाधिकारी होने के नाते अकलतरा ब्लाक के समस्त गांव से आए लोगों से आम सहमति बनाकर ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराने और सहयोग प्रदान करने का निवेदन किए हैं ।
बैठक में मुख्य रूप से मंजू टंडन उपाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला जांजगीर चांपा, श्रीमती शांति भारते पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अकलतरा, मोतीलाल रात्रे, वेंकटरमन सिंह पाटले, भैरव रात्रे, नरेंद्र डहरिया, अहिल डहरिया रिया केसर, बृजेश राय, सूरज भारती, सागर केसरवानी, अनिल मिरी तरुण डहरिया, विकास भारद्वाज, सुरेंदर लहरे, निक्कू पाटले, शनि सूर्यवंशी, शशि भार्गव, शैलेंद्र कुमार, अनिल भास्कर, धीरेंद्र कुमार जांगड़े, विकास ओगर ,सत कुमार टंडन ,राम प्रकाश बंजारे, जेके बघेल, मनु टंडन, रजनी बंजारे, पंकज कुर्रे, कृष्णा देवी रात्रि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन संतोष बंजारे ने किया।