छरछेद हत्याकांड: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉल में 10 लाख मुआवजा का किया घोषणा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने वीडियो कॉल से कराया बात, 7 दिनों के बाद मृतक परिजनों के पास पहुँचा मंत्री का काफिला, परिजनों ने कहाँ 7 दिनों तक कहाँ थे साहब

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। छरछेद हत्याकांड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉल में 10 लाख मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को देने का घोषणा किया है।

आपको बता दे कि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित भाजपा के नेता आज शाम 7 बजे ग्राम छरछेद पहुँचे थे, इस दौरान राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल में मृतक परिवार से बात कराया। इधर मृतक परिवार ने भी देरी से पहुँचने पर मंत्री को सुनाया। जिसके बाद मंत्री जी ने सफाई देते हुये बताया कि शासकीय काम से दूसरे प्रदेश में होने के कारण नही पहुँचने की बात कही। साथ ही बताया कि देर रात आने के बाद आज मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर तत्काल मिलने की बात कही।

इधर परिजन वीडियो कॉल में ही मुख्यमंत्री से 50 लाख का मुआवजा देने की बात कहते रहें लेकिन बात करते हुए कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। फिलहाल परिजन अब शासन के द्वारा घोषित 10 लाख रुपये मुआवजा की राशि लेने से मना कर रहें है। खबर शतक.इन से बातचीत के दौरान मृतक के भाई भुनेश्वर केवट ने कहा कि घर से 4 लोगों की जान निकली है, घर का कमाने वाला ही अब नही है, ऐसे में सबक गुजारा कैसे होगा। इसलिए शासन अगर हमारी मांग के अनुरूप 50 लाख का मुआवजा नही देती है, तो हम शासन के द्वारा घोषित मुआवजा को नही लेंगे। आपको बता दे कि 1 सप्ताह पूर्व गुरुवार को ही अंधविश्वास के चलते 4 लोगों की नृसंश हत्या कर दी गई थी इधर राजस्व मंत्री ने जल्द ही परिवार के 2 सदस्यों को कसडोल के हॉस्टल में नौकरी देने की बात कही है।

 

इन्हें भी पढ़े