चौकसे कॉलेज के छात्र राहुल मनहर निवासी पामगढ़ का राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु चयन , राहुल ने कॉलेज का नाम पूरे राज्य में गौरवान्वित किया

(पंकज कुर्रे)
बिलासपुर। चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक राहुल मनहर का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु किया गया है। यह शिविर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश मे दिनांक 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। राहुल का चयन स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई की ओर से किया गया है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 10 छात्र और 10 छात्राएँ प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगी।
चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के सातवें सेमेस्टर के छात्र राहुल मनहर निवासी बिलारी पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला है। शुरुआत से ही राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाजसेवा से जुड़े विभिन्न रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं। राहुल के इस चयन पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अशिष जायसवाल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राहुल ने कॉलेज का नाम पूरे राज्य में गौरवान्वित किया है। उनका यह चयन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। उनके चयन होने पर कॉलेज के साथी छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी एवं उनकी उज्जवल भविष्य कामना की है।
आपको बता दें राहुल मनहर भीम आर्मी जांजगीर चांपा पूर्व जिला अध्यक्ष समाजिक कार्यकर्ता दीपक मनहर के छोटे भाई हैं।