छांछी चोरी मामला: व्यापारी का पूर्व कर्मचारी ही निकला आरोपी, सुने मकान मे चोरी की घटना को दिया था अंजाम, आरोपी दिलीप के पास कार, नगदी रकम सहित सोने के जेवरात किया गया बरामद

(भानु प्रताप साहू)

KASDOL NEWS। कसडोल थानांतर्गत ग्राम छांछी (CHHANCHHI) में लाखों रुपये की हुई चोरी (THEFT) का खुलाशा हो गया है, खबर शतक डॉट इन ने शनिवार को ही संदेही की गिरफ्तारी की खबर प्रकाशन किया था और लगातार चोरी की घटना का प्रकाशन किया जा रहा था अब उक्त संदेही ही आरोपी निकला है।

गौरतलब है कि चोरी करने वाला कोई और नही बल्कि व्यापारी का पूर्व कर्मचारी दिलीप कुमार कश्यप ही निकला। आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (SP VIJAY AGRAWAL) के निर्देशन मे तथा उक्त निर्देश के परिपालन में अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना कसडोल के उपनिरीक्षक सुखेन नायक के द्वारा थाना कसडोल के अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 331 (3) 305 (ए) बीएनएस के प्रकरण में प्रार्थी चोलेश साहु उर्फ पिन्टु ग्राम छाछी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मकान मे अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण, नकदी रकम तथा घर के सामने खडी क्रेटा कार को भी चोरी कर ले गया है. जिस पर थाना कसडोल के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात चोर के पतासाजी मे संदेह व शक के आधार पर आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को हिरासत मे लेकर पुछताद किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के निशानदेही पर चोरी किये गये मशरूका 01 क्रेटा कार, 01 जोडी सोने का झुमका को बरामद किया गया है। तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसायकल व 02 नग कटर व गुलाबी रंग का टार्च व 02 नग मोबाइल को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को गिरफ्तार उक्त कार्यवाही में थाना-कसडोल पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त किया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाने कि तैयार कि जा रही है।

कार्रवाई में यह थे शामिल

चोरी की घटना का खुलासा करने में मुख्यरूप से थाना कसडोल में पदस्थ उनि एस.आर नायक, प्रआर राजु टण्डन प्र०आरक्षक भीम साहु, आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे, प्रताप बंजारे, कमलेश्वर बर्मन व थाना गिधौरी के आरक्षक सुजीत तम्बोली व आरक्षक अमीर राय व थाना कसडोल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े