छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का पामगढ़ में हुआ आतिशी स्वागत

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट का गुरुवार एक दिवासीय जांजगीर चांपा लोकसभा प्रवास पर रहे।
इस दौरान सड़क मार्ग से पामगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशी स्वागत किया गया।
बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट अपने एक दिवसीय कार्यक्रम प्रवास के तहत रायपुर से सड़क मार्ग होते हुए शिवरीनारायण पहुंचे जहां उन्होंने शिवरीनारायण भगवान के दर्शन पूजा अर्चना कर मत्था टेका।
इसके बाद उनका काफिला जांजगीर के लिए रवाना हुआ । इस दौरान पामगढ़ पहुंचने पर नगर के अंबेडकर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा उनका जोरदार स्वागत के साथ जमकर अतिशबाजी की गई।
इस बीच पायलट ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चरण वंदन की साथ ही कांग्रेस नेताओ ने बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान कार्यक्रम में चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज पीसीसी चीफ,संजय जांगिड़ सह प्रभारी छत्तीसगढ़, लोकसभा प्रत्याशी डॉ शिव कुमार डहरिया पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, कसडोल विधायक संदीप साहू, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ नवल सिंह ठाकुर सहित प्रदेश के पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी स्थानीय कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।