छत्तीसगढ़ की पहली मैकेनाइज्ड कार पार्किंग पंडरी कपड़ा मार्केट में शुरू

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी है। शहर के सबसे व्यस्त और चर्चित पंडरी कपड़ा मार्केट में प्रदेश की पहली मैकेनाइज्ड कार पार्किंग का उद्घाटन हो गया है। यह सुविधा शहरी पार्किंग सिस्टम में नया अध्याय जोड़ने जा रही है।

क्या है खासियत?

इस मैकेनाइज्ड पार्किंग सिस्टम में गाड़ी को ड्राइवर सिर्फ एंट्री पॉइंट तक लेकर जाएगा, उसके बाद ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए गाड़ी को उपयुक्त स्लॉट में पहुंचाया जाएगा। इससे पार्किंग में लगने वाले समय की बचत होगी और मार्केट एरिया में यातायात का दबाव भी कम होगा।

कितनी गाड़ियां पार्क होंगी?

जानकारी के मुताबिक, इस अत्याधुनिक सुविधा में एक साथ 120 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग क्षमता है। खास बात ये कि इसमें अलग-अलग साइज की कारें भी आसानी से फिट हो जाएंगी।

कब से शुरू?

पंडरी कपड़ा मार्केट की यह मैकेनाइज्ड पार्किंग व्यवस्था 21 जून 2025 से आम लोगों के लिए चालू कर दी जाएगी।

रायपुरवासियों के लिए राहत

अभी तक पंडरी मार्केट में पार्किंग को लेकर लोगों को काफी परेशानियां होती थीं। हर त्योहार और वीकेंड पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती थी। लेकिन अब इस हाईटेक पार्किंग सिस्टम से मार्केट के अंदर भीड़भाड़ कम होगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

इन्हें भी पढ़े