मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सफाई कर्मचारियों को तोहफ़ा, अब मासिक वेतन के तौर पर मिलेंगे 16 हजार, महाकुंभ में अतुलनीय योगदान देने पर 10 हजार मिलेंगे अतिरिक्त बोनस

(प्रदीप गुप्ता)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार ने सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ा दी है पहले जहां सफाई कर्मियों को 14 हजार रुपए महीने मिलते थे तो वहीं अब 16 हजार रुपए महीने मिलेंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में संविदा पर काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को हर महीने 14 हजार रुपए सैलरी मिलती है। योगी सरकार ने वेतन में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी की है इस फैसले के बाद सफाई कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी एक अप्रैल से मिलने लगेगी साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों को 500000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का भी ऐलान किया है।

सरकार के इस फैसले से सफाई कर्मियों में खुशी का माहौल है वह इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट कर रहे हैं।
बता दें कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन अमृत स्नान के बाद महाकुंभ 2025 का समापन हो गया आज यानि 27 फरवरी को महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने वाले यूपी के सरकारी और संविदा कर्मियों का सम्मान किया इस दौरान सीएम योगी ने सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया साथ ही महाकुंभ में स्वच्छता को लेकर अतुलनीय योगदान देने के लिए 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा का स्वच्छताकर्मियों ने खुले दिल से स्वागत किया और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया. सभी स्वच्छताकर्मियों ने कहा कि यह पूरे मेला के दौरान उनके द्वारा की गई अथक मेहनत का फल है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया, बल्कि उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।

स्वच्छताकर्मी रानी देवी-
स्वच्छताकर्मी रानी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे लिए जो भी किया वह सुनकर अच्छा लग रहा है हमने महाकुंभ में जान लगाकर मेहनत की उसी का लाभ आज हमें मिला है इसी तरह, नैनी तहसील से महाकुंभ में स्वच्छता कार्य के लिए आए एक स्वच्छता कर्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹10000 बोनस और 16000 रुपए निश्चित मानदेय देने की घोषणा की है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं महाकुंभ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में हम सभी ने मिलकर सफाई और स्वच्छता को सुनिश्चित किया।