मुख्यमंत्री का जांजगीर प्रवास कल, विभिन्न मार्गो से आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था देखें रूट चार्ट

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर चांपा / VIP- पार्किंग आटोरियम हाल, आकांक्षा परिसर जिला पंचायत जांजगीर में की गई है।

 

•इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए दुपहिया वाहनों हेतु VIP पार्किंग के सामने हाउसिंग बोर्ड के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है एवं चारपहिया वाहनों के लिए जिला हॉस्पिटल के आगे व्यवस्था की गई है।

 

•VIP मूवमेंट के दौरान केरा चौक – कचहरी चौक – बीटीआई चौक – कलेक्ट्रेट मोड की तरफ आने वाले वाहनों को अस्थाई रूप से रोका और डायवर्ट किया जाएगा जाएगा। अतः आमजनों से अपील है कि vip मूवमेंट के दौरान उक्त मार्गो का कम से कम उपयोग करें।

 

•बिलासपुर – पामगढ़ की ओर से आने वाले जिसको सक्ति -चाम्पा- रायगढ़ की ओर जाना है वह पूटपुरा चौक – खोखरा चौक से होते हुए नेशनल हाईवे रोड 49 से जाएगें।

 

•सक्ती- चांपा रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहन जिसको बिलासपुर – रायपुर की ओर जाना है वह नेशनल हाईवे रोड 49 जेल के पीछे रोड से पुटपुरा चौक होते हुए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़े