बिलाईगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए की पहल
(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (छ.ग. शासन) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में बिलाईगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील चौधरी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य विभिन्न कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में सिलाई, मेहंदी, खाना पकाने और ब्यूटी पार्लर संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 185 महिलाओं और बालिकाओं ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पंजीकरण कराया है, जो इस पहल के प्रति समुदाय की उत्सुकता और सकारात्मकता को दर्शाता है। खाना पकाने की कक्षा, जो एक सप्ताह तक चली, में बेसन लड्डू, गोंद लड्डू, मुरकु और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन और मिठाइयां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही, 15 दिनों की मेहंदी प्रशिक्षण कक्षा ने प्रतिभागियों को रचनात्मक और पेशेवर मेहंदी लगाने के कौशल सिखाए। सिलाई कक्षाएं अभी भी चल रही हैं, जिनमें प्रतिभागियों को बैग, ब्लाउज, कुर्ता, पजामा, सलवार और पाटियाला जैसे विभिन्न परिधानों को डिजाइन और सिलाई करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा, जल्द ही ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू होने वाला है। इस पहल ने कई महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाया है और उन्हें उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस प्रभावशाली कार्यक्रम के लिए नगरपालिका विभाग के संयुक्त संचालक महोदय ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी की सराहना की है।
आने वाले समय में, सरकार की स्वयं सहायता समूह (SHG) योजनाओं के तहत ऋण प्रदान करके इन महिलाओं को और अधिक सहायता देने की योजना बनाई गई है। यह पहल उन्हें अपने उत्पादों और सेवाओं को बाजार और प्लेटफॉर्म पर प्रभावी ढंग से स्थापित करने में मदद करेगी, जिससे वे लंबे समय तक आर्थिक रूप से स्थिर रह सकें। यह पहल बिलाईगढ़ की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम साबित हो रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनकर अपने परिवार और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।