यज्ञ स्थल मे श्रीलंका से पहुँचे बाल कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय मे आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ मे संध्याकाल मे प्रतिदिन चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला मे तृतीय दिवस श्रीलंका से आए बाल कलाकारों ने राम सीता विवाह सीताहरण एंव रावण रचित श्री शिव तांडव स्त्रोत की सुंदर मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति से सैकड़ो दर्शकों को मुग्ध कर दिया।

महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन भजन सुंदरकांड सांस्कृतिक कार्यक्रम की संगीतमय भक्ति धारा बह रही है। आयोजक मंडल ने अधिक से अधिक संख्या मे धर्म प्रेमी जनता से महायज्ञ का लाभ एंव कार्यक्रमों का आनंद लेने की अपील की है। आगामी कार्यक्रम डा.ललित ठाकुर द्वारा वनवासी राम मंचीय कार्यक्रम, भजन गायक दीपक केशरी,छ्त्तीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर राजनांदगांव, सरगम म्युजिकल्स रायपुर, पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ समिति पं.प्रमोद शास्त्री मानस केशरी जी का दो दिवसीय प्रवचन जैसे वृहत एंव मनभावन कार्यक्रम होने हैं।

इन्हें भी पढ़े