नौनिहालों को शिक्षा के साथ मिला रहा संगीत और योग का ज्ञान, प्रधानमंत्री स्कूल्स फ़ॉर राइजिंग इंडिया योजना का हो रहा पालन, भानपुर स्कूल में बच्चों का हो रहा शारीरिक विकास

हेमंत बघेल 


कसडोल। विकासखंड कसडोल के अंतिम छोर में स्थित वनांचल क्षेत्र संकुल केंद्र थरगांव के पीएमश्री स्कूल डोंगरीपारा (भानपुर) में भाषयी ज्ञान के साथ साथ खेल, योग एवं संगीत की शिक्षा भी बच्चों को प्रदान की जा रही है, प्रधानमंत्री स्कूल्स फ़ॉर राइजिंग इंडिया योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख पहल है।

जिसका उद्देश्य देशभर में स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्रों में परिवर्तित करना है। यह योजना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जो मॉडल स्कूल के रूप में कार्य करेंगे और अन्य स्कूलों के लिए एक प्रेरणा बनेंगे। गौरतलब है कि सहायक शिक्षक ललित कुमार साहू के प्रयास से सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अभिभावको शिक्षकों और स्थानीय समुदायों को स्कूल प्रबंधन और निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। अभिभावको और समुदाय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी नेशिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ स्कूल संचालन में भी मदद कर रही है, पीएमश्री विद्यालय डोंगरी पारा भानपुर में कला शिल्प संस्कृति के अंतर्गत संगीत के शिक्षक भैरव चौहान के द्वारा बच्चों को ताल दीपचन्दी का अभ्यास ,तबला, का बच्चों को अभ्यास कराया जाएगा। हारमोनियम में करण तारम द्वारा सात सुरों के साथ सरस्वती वंदना,राज्यगीत, भोजली गीत, ददरिया गीत, सोहर गीत, गा कर बच्चों को अभ्यास कराया गया। खेल एवं शाररिक शिक्षा गति विधि अंतर्गत योग प्रशिक्षक हेत राम देवांगन के द्वारा योग प्राणायाम कराए जाते है जिसमे सुखासन, हलासन, हंसासन, मकरासन, भुजंगासन, शिहँसन ,ताड़ासन, वृक्षासन, कपाल् भारती ,भ्रामरी प्राणायाम चक्की आसन, तितली आसन , नृत्य एवम खेल कराया जा रहा है। शिक्षक ललित साहू ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कक्षा पहली से आठवीं तक कि शिक्षा पूर्ण कराने का संकल्प लेकर पेन, कॉपी ,पेंसिल पानी बॉटल स्कूल बैग लोवर ,टी शर्ट प्रदान सहयोग के रूप में दे रहे है, निरंतर पालको के संपर्क में रहकर ,बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील करते रहते है। समर्पित रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास के कार्य करने में निरंतर कार्य कर रहे है।

इन्हें भी पढ़े