शासकीय मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में मनाया गया बाल दिवस
(हेमंत बघेल)
कसडोल। शासकीय मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में बाल दिवस के परिपेक्ष्य में आनन्द मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. सुदीप मानिकपुरी (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा), विशिष्ट अतिथि गणेशशंकर साहू (अध्यक्ष शाला विकास समिति आत्मानन्द विद्यालय) प्रशांत जायसवाल (विधायक प्रतिनिधि) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनेश्वर नाथ मिश्रा (अध्यक्ष शाला विकास समिति कन्या विद्यालय कसडोल) द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि सहित सभी ने अपने दिनों की स्मृति ताजी कर छात्राओं का इस कार्यक्रम के निमित्त उत्साहवर्धन किया।इस कार्यक्रम के निमित्त छात्राओं द्वारा तरह तरह के व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था इसके अलावा खेल के भी आयोजन किये गए छात्राओं द्वारा व्यंजन स्वयं द्वारा निर्मित कर विद्यालय प्रांगण में लाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रायमरी स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार की गई थी।
जिसमे जनजाति समाज के सुमधुर गीतो का समागम रहा अतिथियों द्वारा आनन्द मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात अतिथि एवं विद्यालय के प्राध्यापक मिलकर स्टालों के निरीक्षण किया आज के इस कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में उत्साह को देखते हुए समिति अध्यक्ष पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने आगामी महीनों में विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े स्वरूप में किये जाने की बात कही कार्यक्रम में प्राचार्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण छात्रों के पालकगण सहित सैकड़ों के संख्या में छात्राएं उपस्तिथ रही।