महर्षि एंग्लो जर्मन स्कूल में किया गया बाल मेले का आयोजन

(संजीत सोनवानी)
बाल दिवस चाचा नेहरू की याद दिलाता है -:फुन्देलाल
पुष्पराजगढ़। 14 नवंबर को बाल मेले के आयेजन पर क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा बताया गया की देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर नेहरू के जीवन शैली के बारे में बच्चों को जानकारी विस्तार से दी गई और बताया गया की भारत में बच्चों के कल्याण के प्रति पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिबद्धता का सम्मान करने के उद्देश्य से 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षित स्वस्थ बचपन सुनिश्चित करने की आवश्यकता की याद दिलाता है।
नन्हे मुन्हे बच्चों ने सजाई तरह तरह के ब्यजनो की दुकाने
बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बाल मेला का आयोजन महर्षि एग्लो जर्मन इंग्लिश मीडियम स्कूल राजेन्द्रग्राम प्रांगण में किया गया उक्त कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को जी के कर कमलों से बाल मेले का द्वारा सुभांरभ फीता काट कर किया गया साथ ही विधायक जी ने बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिये स्वंय एक ग्राहक की तरह बच्चों के स्टाल में जाकर उत्साहवर्धन किया जिसके नीव निर्माता एंव विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुशवाहा एवं कार्यक्रम का संचालन कु.के एम विधिका तथा उप-प्रधानाचार्य उमेश कुमार चौधरी तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ मिलकर उक्त बाल मेला का सफल आयोजन कराया गया।
इस बाल मेला में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें बच्चों ने डोसा, पानी-पूरी, मुगौडी, चाट, समोसा दही बडा पाँव-भांजी, मूंगफली, खस्ता, ब्रेड-पकोडा चाप, सहित तरह तरह के ब्यजंन तैयार कर अपनी अपनी दुकान सजाई जिसमे नाना प्रकार के खिलौने मनोरंजन की सामग्री की दुकान भी लगया गया उक्त आयोजन से बच्चों की नई सोच जाग्रत होती है तथा मानसिक रूप से भी बच्चे मजबूत होते हैं महर्षि स्कूल एक जहाँ गुणवत्ता पूर्ण अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने तथा बच्चों की मानसिक तथा शरीरिक विकास कराने पर बहु पुरजोर कोशिश की जाती है।