200 नग देसी प्लेन शराब के साथ चार आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब भट्टी का गार्ड भी शामिल

(करण साहू)

 

सारंगढ़ – सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा रविवार को आल्टो कार 800 में 200 नग देसी प्लेन शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है सिटी कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेज दिया है जिसमें एक शराब भट्टी का गार्ड भी शामिल है।

 

थाना प्रभारी कामिल हक ने बताया की सूचना मिला था कि ग्राम कोतरी के बासिन रोड में कार में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर ऑल्टो 800 कार को रुकवाया गया जिसमें तीन आरोपी बैठे थे जिनका नाम किशन लहरे 25 वर्ष, ओमप्रकाश लहरे 25 वर्ष और सूरज सिदार 19 वर्ष है तीनों को गिरफ्तार किया गया और मौके कार से 4 पेटी कार्टून में 200 नग देसी प्लेन शराब जप्त किया गया। तीनों आरोपियों ने मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमे आरोपियों ने बताया कि रेडा शराब दुकान से ग्राम लेंध्रा कोमल लहरे के लिए शराब ले जा रहे थे तब सिटी कोतवाली पुलिस ने कोमल लहरे 32 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया है इस प्रकार से चार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है बताया गया है कि कोमल लहरे शराब दुकान रेडा में गार्ड का काम करता है। वहीं उक्त मामले में आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक का कहना है कि कार्यवाही के बारे में जानकारी हुई है संबंधित कर्मचारियों से जानकारी लिया जा रहा है जिसके बाद उक्त गार्ड को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा साथ ही संबंधित प्लेसमेंट कंपनी के द्वारा उक्त गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं खबर सार्थक के सवाल इतनी मात्रा में इन आरोपियों को शराब उपलब्ध कराने वाले सेल्समैन पर क्या कार्रवाई करने की बात पर आबकारी उप निरीक्षक विपिन पाठक का कहना है कि एक व्यक्ति को 24 पाव लेने का नियम है अलग-अलग जाकर शराब लिए होंगे और इकट्ठा कर ले जा रहे होंगे ऐसे में कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया जा सकता । उप निरीक्षक विभिन्न पाठक ने आगे बताया कि रेडा शराब दुकान का भवन बहुत ही जर्जर है इसलिए शराब का कार्टून को बाहर रखा गया है जिसे व्यक्तियों के द्वारा बिना अनुमति के लिया गया है इसके संबंध में दुकान कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है और वहां बिजली की भी व्यवस्था नहीं है सोलर के सहारे सीसीटीवी कैमरा चलता है ऐसे में कई दिनों से मौसम खराब है इसलिए सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा है फिर भी हम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं अगर कर्मचारी भी दोषी पाते हैं तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी । उक्त गार्ड के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही मैनपावर कंपनी के माध्यम से की जाएगी

इन्हें भी पढ़े