आमने-सामने ट्रेलर के बीच जोरदार भीड़ंत, 1 चालक की मौत, कसडोल पुलिस जांच में जुटी

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। गुरुवार की सुबह तकरीबन 4 और 5 बजे के बीच आमने सामने से ट्रेलर के बीच जोरदार भीड़ंत हो गया है।
जिसमें 1 चालक की मौत हो गया है। मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार चौधरी उम्र करीबन 44 वर्ष निवासी भिलाई बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों भारी वाहन ट्रेलर आमने सामने से भिड़ी है, जो अनुमान लगाया जा रहा उसमें सीधे तौर पर झपकी लगने से दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है।
इधर यह घटना कसडोल स्थित आद्या हॉस्पिटल के पास हुई है, आपको बता दे कि बलौदाबाजार से गिधौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रहा है, पूरा मामला कसडोल थाने का है, इधर पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद चालक का शव निकाल लिया है, और पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल भेज दिया है, फिलहाल कसडोल पुलिस यातायात को सुदृढ करते हुऐ जांच में जुटी है।