नगर पंचायत पामगढ़ में स्वच्छता अभियान के तहत की गई सफाई

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH । नगर पंचायत पामगढ़ में स्वच्छता अभियान (cleanliness campaign) के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार की सुबह सीएमओ ब्रजमोहन सिंह (CMOBrajmohanSingh परस्ते ने प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ वार्डों की साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा नगर के वार्ड क्रमांक 10,14 एवं 15 में स्थित नालियों में साफसफाई कर,कीटनाशक दवाई छिड़काव का कार्य कराया गया सफाई को प्रभावी बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वह निर्माण सामग्री और अन्य मलबे को नाली व सड़क में डंप ना करें।
इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट कर्मचारियों रमेश बंछोर, हेमन्त विष्मा, प्रकाश दिवाकर ,गौरव खांडे, पुनिया बाई जांगडे, बाला यादव का विशेष योगदान रहा ।