शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदा में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार।  जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदा में स्वच्छता ही सेवा संदेश पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगड़ सहित पेयजल स्रोत के आसपास व ग्राम के चौक-चौराहों व नालियों की सफाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शाउमावि रिसदा के बैनर तले
कु शिवानी,गंगोत्री मोहिनी मुस्कान यामिनी पूनम रोशनी दीपाली प्रियंका सीमा किशन यशवंत धनराज हर्ष साहिल निक्की सहित छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली,पोस्टर व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश सब तक पहुंचाने का प्रयास किया।

उक्क्त प्रतियोगिता उपरांत ग्रामीणजनों के मध्य स्वच्छता का संदेश देने व स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर निरोग व स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करने जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम के बस्ती,चौक-चौराहों से गुजरते हुए रैली में “उठा लो झाड़ू उठा लो पोछा,पहुंचो जहां कोई न पहुंचा” सभी रोगों की एक ही दवाई,घर में रखो साफ-सफाई ” जैसे स्वच्छता-आधारित नारे लगाकर जनमानस का ध्यान स्वच्छता हेतु आकृष्ट किये। रैली के समापन पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश नेगी ने स्वच्छता की शपथ सभी को दिलाकर स्वच्छता ही सेवा थीम पर संगठित होकर काम करने की अपील की।
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक अनिल बंजारे,दीपचंदबंजारे,रूपनारायण साहू,रमेश नेगी, नंदकुमार मल्होत्रा,भावेश सेन,इंद्र कुमार कोसले,परस साहू,धर्मेंद खरे,सनत खरे, भारती ऊके, प्रीति जलहरे,प्रार्थना महोबिया अर्चना वर्मा गरिमा पैकरा सहित विद्यालयीन स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



इन्हें भी पढ़े