डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़(Dr. Bhimrao Ambedkar Government College, Pamgarh) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर की साफ– सफाई किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. आर. महेंद्र द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर शपथ दिलाते हुए हम समस्त छात्र – छात्राओं को स्वच्छता की ओर प्रेरित किया गया ,जिसमें एन.एस.एस छात्र सोमेश श्रीवास, नागेश्वर प्रसाद साहू , यस डहरिया ,नीलू खरे पूर्णिमा, मुस्कान, सुमन एवं अन्य सभी छात्र– छात्राएं उपस्थित रहे ।

महाविद्यालय के डॉ. तारनीस गौतम, डॉ. आशीष तिवारी,डॉ.श्वेता जैन प्रो.मीरा टंडन , प्रो. संतोषी उराव एवं महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगढ़ उपस्थित रहे।


