कोसला वार्ड नंबर 6 में किया गया स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । “एक कदम स्वच्छता की ओर” स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत कोसला के वार्ड क्रमांक 06 के युवा पंच रमेश कुमार कश्यप द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर वार्ड के विभिन्न स्थानों पर साफ़ सफाई का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बंधवा तालाब के किनारे बने सामुदायिक मंच के उपर सालों से जामे हुए पान-पत्तों के कचड़े को घंटों सफाई कर बाहर फेंका गया एवं पानी से छत को धोया गया।
इसी तरह से बंधवा पारा मोहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के छत जमें हुए कचड़े को भी सफाई कर बाहर निकाला गया। इस तरह सालों से जामे हुए पेड़-पौधों के कचड़े की वजह से शासकीय भवनों के छतों को नुक्सान होता है, सड़े-गले पत्तों के कारण छतों के उपर खाद रूपी मिट्टी जम जाती है, जिसमें पेड़ पौधे उग आते हैं, इस तरह छतों को भारी नुक्सान होता है, जिससे कम समय में ही बिल्डिंग ख़राब हो जाती है।
इस पर गंभीरता दिखाते हुए वार्ड क्रमांक 06 के युवा सक्रिय पंच रमेश कुमार कश्यप (गोलू) द्वारा मोहल्ले के युवा साथियों की मदद से साफ-सफाई कर भवनों की सुरक्षा में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया। रमेश कुमार वार्ड क्रमांक 06 के निर्वाचित पंच हैं, जो कि पूरे ग्राम पंचायत कोसला में सबसे युवा पंच हैं, रमेश की भागीदारी ग्राम पंचायत के सभी कार्यों बनी रहती है, साथ ही गांव के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी उनका निरंतर सक्रियता बना रहता है। ग्राम पंचायत कोसला के सरपंच राजकुमार नारंगे भी युवा पंच रमेश कुमार कश्यप के कार्यों को लेकर उनकी प्रशंसा करते हैं, रमेश के कार्यशैली से सभी मोहल्ले वासी ख़ुश रहते हैं।
इस मौके पर रमेश कुमार कश्यप (पंच), वीरू पटेल, सिद्धी कश्यप, साहिल यादव, किशन यादव, अशोक कश्यप, महारथी पटेल, सरजू कश्यप, राजेश पटेल, देव साहू, भागीरथी पटेल, कौशल कश्यप एवं वार्ड के साथी गण मौजूद रहे।