कॉर्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

शहडोल/अमलाई ! “स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय“ अभियान के अंतर्गत कॉर्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमलाई में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने हेतु शिक्षक व छात्र प्रतिबद्ध हुए ! यह स्वच्छता अभियान 01 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा ! इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ ग्रहण, ग्रामीण अंचल में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, शौचालय की साफ सफाई, पौधा रोपण जैसे अनेक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ! जिससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी और साथ ही वह अपने प्रति और अपने परिवार के प्रति, समाज के प्रति, गांव व नगर के प्रति, शहर व देश के प्रति जागरूक होंगे ! हमारा भारत वर्ष एक स्वच्छ व स्वस्थ देश के रूप में गौरवान्वित होगा !

इन्हें भी पढ़े