पूरक प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर, प्रशिक्षण कार्य का लिया जायजा

(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। लोकसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण में अनुपस्थित हुए अधिकारी कर्मचारियों के लिए आज बलौदाबाजार सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों में पूरक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कलेक्टर के एल चौहान ने आज जिला मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल एवं भाटापारा स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल पंचम दीवान का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए दलों को जरूरी टिप्स दिए।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी हर कड़ी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में बताए जा रहे हर पहलूओं और बारीकियों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें। निर्वाचन कार्य के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई जा रही सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए समुचित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रशिक्षण में उन्होंने लगभग घण्टे तक प्रशिक्षणार्थियों से लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने खुद ही मशीन से संबधित कंट्रोल यूनिट के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, भाटापारा एसडीएम नितिन तिवारी,
बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल,जनपद सीईओ मंडावी,राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।