कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक

(रौनक साहू)
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व निस्तारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
BALODABAZAR । कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में नियुक्त जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नोडल अधिकारियो की ऑनलाइन बैठक ली। उन्होंने नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने कलस्टर पंचायत एवं क्लस्टर अंतर्गत पंचायतों में पेयजल एवं निस्तारी में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। कलस्टर ग्राम पंचायतों का प्रतिदिन दौरा कर निर्धारित कार्य सम्पादित करें और हर दो दिन में तय प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि जल संसाधन विभाग जल संरचनाओं में गेट मरम्मत का लक्ष्य, तालाब जलाशय का भराव, नहर लाइनिंग मरम्मत कार्य एवं ग्रामीणों के साथ नहर का निरीक्षण करें। इसमके साथ ही वर्षा जल संरक्षण के लिए आवश्यक संरचना निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन सहित, हैंड पंप, सिंगल फेज पंप, निजी नलकूप, स्कूल के बोर एवं टैंकर की व्यवस्था से पेयजल की समस्या दूर करें।
कलेक्टर ने कहा कि जल संचयन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) द्वारा मोर गांव,मोर पानी महाभियान का शुभारम्भ किया गया है। जिले में चल रहे जल संचयन महाभियान को भी उक्त अभियान में समाहित करते हुए कार्य करना है। नल कूपों के पास सोखता गड्ढा निर्माण के साथ ही पक्के घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने लोगों को प्रोत्साहित करें।
इस दौरान सम्पर्क केंद्र में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।