थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा की सराहनीय पहल, इन जगहों पर लगाया गया 7 कैमरा 

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत देखते हुए थाना पामगढ़ क्षेत्र के चंडीपारा डुपटटा मोड़ में तीन कैमरा तथा राधा कृष्ण मंदिर पामगढ़ में 4 कैमरा लगाया गया।