संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं मंडल स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

(नीलकमल आजाद)
पलारी। मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व वृ क्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पुर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के मुख्य आथित्य में मनाया गया इस अवसर पर पुर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने विद्यार्थियों का जमकर उत्साह बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया एवं बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सर्व पर्थम स्कुल हमारे घर है जाहा हमें माता पिता से शिक्षा मिलता उसके बाद हमारे गुरू. भगवान श्री राम चंद्र भी गुरुकुल मे पढकर शिक्षा हासिल किया. और हमारे ग्ंथो मे भी गुरु का दर्जा भगवान से बढकर है विद्यालय आज मुख्य माध्यम है जिससे सर्वांगीण विकास के साथ सभी चीजें हासिल की जा सकती है।यह केवल विद्यालय में प्रवेश का दिन नहीं है, बल्कि सपनों की नई उड़ान भरने का, अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का, और अपनी मंजिल को पाने के लिए पहला कदम बढ़ाने का अवसर है। आपके जीवन की यह नई यात्रा आपके भविष्य की बुनियाद है। जिस तरह एक मजबूत नींव पर सुंदर भवन खड़ा होता है, वैसे ही यह शिक्षा की यात्रा आपके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगी। आप सभी मन लगाकर पढ़ें, मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
उन्होंने दसवीं व बारवी कक्षा में टाप हासिल सफलता बच्चों का सम्मान राशी दो हजार रू व चांदी का मैडल के द्वारा सम्मान किया नेतराम साहू द्वारा प्रती वर्ष दसवी कक्षा और बारवी कक्षा मे टाप करने वालो बच्चों को यह सम्मान राशी देने पर बच्चों के साथ साथ नेतराम साहू को बधाई दिया नवप्रवेशी एवं नव कक्षा प्रवेशी बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण करते हुए गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया साथ ही सरस्वती योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण भी छात्राओं को किया गया।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम योजना अंतर्गत पर्यावरण की सुख समृद्धि के लिए विद्यालय परिसर तलाब किनारे में वृक्षारोपण भी किया गया एवं फलदार शोभायमान पेड़ लगाए कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे एवं जनपद अध्यक्ष सविता भिम यादव ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे जनपद अध्यक्ष सविता भिम यादव जनपद सदस्य मनोज आडिल भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष मिथलेश मुकेश साहू जनपद सदस्य टिकेश्वरी वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र साहू नेतराम साहू बेनीराम साहू सरपंच किशन ध्रुव डागेश्वर वर्मा भीष्म देव सोनवानी जगतराम फेकर ओम प्रकाश सरपंच चादनी जायसवाल सरपंच संकुल स्तर जर्वे का समस्त शिक्षक शिक्षिका गण वभारी संख्या मे स्कूली बच्चों के साथ पालकगण उपस्थित रहे